सांकरा : शंकरपुर चौक से पुलिस ने जप्त की महुआ शराब.
सांकरा पुलिस ने 3 अगस्त 2024 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम शंकरपुर चौक में एक आरोपी के करीब 3 लीटर महुआ शराब जप्त किया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम सल्डीह की ओर से एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर नावागांव की ओर पैदल आ रहा है, सूचना पर पुलिस ने ग्राम शंकरपुर चौक के पास अवैध शराब रेड कार्यवाही किया, जहाँ मौके पर अवैध शराब के साथ सुकेश नायक पिता चैतन नायक उम्र 32 साल निवसी नावागांव पकड़ा गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुकेश नायक पिता चैतन नायक के कब्जे से एक 05 लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरा 03 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद किया गया. तथा आरोपी का अपराध धारा 34(1)(क)-LCG का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें