news-details

सरायपाली : आयुष राज पटेल एवं अनिल पटेल का क्रिकेट जेएनवी रीजनल लेवल में हुआ चयन

आयुष राज पटेल पिता अनिल पटेल एवम् आशीष राज पटेल पिता सुनील पटेल जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली सरायपाली में क्रमशः कक्षा नवमी एवम दसमीं में अध्यनरत है। इन दोनो का चयन क्रिकेट जेएनवी रीजनल लेवल में हुआ है।अब नेशनल लेवल में चयनित होने के लिए अपना ट्रायल देने आशीष राज पटेल विदिशा (एमपी) एवम् आयुष राज पटेल दुर्ग (छ ग) गया है।यह चयन 5और 6 अगस्त को उक्त स्थानों पर आयोजित है। इनके उज्जवल भविष्य की कामना वीएमसी छिंदपली सरायपाली की ओर से की गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें