news-details

पिथौरा : जमीनी विवाद को लेकर युवक ने की मारपीट

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम जोबाकला में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कि शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है. आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

मोतिन पटेल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 4 अगस्त को शाम के समय उसका पति संजय पटेल गांव के बाजार गया था, जहाँ हेमप्रकाश दीवान जमीनी विवाद को लेकर संजय पटेल का रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया. जैसे-तैसे संजय वहां से अपनी जान बचाकर घर भागते हुए पहुंचा. पीछे-पीछे हेमप्रकाश दीवान भी संजय के घर के अन्दर घुस आया और अश्लील गाली गलौच कर हो-हल्ला करते हुए संजय के साथ मारपीट करने लगा.

संजय कि पत्नी मोतिन पटेल बीच बचाव करने गयी तो हेमप्रकाश उसके साथ भी बदसलूकी करते हुए मारपीट कर उसके मुंह पर थूक दिया. इतने में हेमप्रकाश दीवान का भाई आकर उसे छुड़ाकर ले गया. उसके पश्चात् शाम करीबन 6 से 06:30 बजे हेमप्रकाश ने मोतिन के देवर दुलश पटेल के साथ भी गांव के बाजार अन्दर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट की और गले को दबा दिया था, जिससे उसके गले में खरोचे आयी है. जैसे-तैसे वह वहां से अपनी जान बचाकर भागा.

पुलिस ने मामले कि शिकायत के बाद आरोपी हेमप्रकाश दीवान के खिलाफ 115(2)-BNS, 127(1)-BNS, 296-BNS, 333-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें