news-details

पटेवा : शिक्षा को बेहतर बनाने और समुदाय की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन

हेम सागर यादव, संकुल स्रोत केंद्र बनपचरी में संकुल प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मेगा बैठक में संकुल आश्रित शालाओं बनपचरी, बरेकेल, सलिहाभांठा, तोरला, तेन्दुवाही, चिरको के पालक, शिक्षाविद शामिल हुए। इस बैठक में समुदाय की सहभागिता बढ़ाने और शाला के साथ घर में भी सीखने का बेहतर वातावरण निर्माण पर पालकों घर में मेरा कोना निर्माण कर पढ़ने का स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवाने, प्रतिदिन किए जाने वाले बच्चों के शैक्षिक कार्यकलापों में पालकों की सहभागिता, समुदाय के सहयोग से शाला को उत्कृष्ट बनाने के उपाय, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का उचित सहयोगात्मक वातावरण निर्माण, संवाद के साथ सीखने का माहौल बनाने 12 बिंदुओं सहित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया गया। संकुल प्राचार्य कुमार लाल साहू ने इस मेगा बैठक की कार्ययोजना बताते हुए शिक्षक-पालक की भूमिका व महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत चिरको के सरपंच हरिराम पटेल ने बच्चों के साथ ही साथ शिक्षक-पालक के मध्य संवाद पर बल देने की बात कहा। ग्राम पंचायत बनपचरी के सरपंच अभय कुम्भकार ने मिलकर कार्य करने के बैठकर समास्या का चिन्हांकन और इसके समाधान करने के लिए स्वयं से प्रयास पर जोर दिया। पूरे बैठक के दौरान नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित पंकज मिश्रा कार्यपालन अभियंता ,छग गृह निर्माण मंडल महासमुन्द के द्वारा बीच-बीच में पालकों से बात कर आवश्यक सुझाव व समस्याओं से अवगत होते रहे। मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक योगेश्वर साहू मेरा कोना को लेकर अपना अनुभव साझा किया। पालक जवाहर साहू, भट्ट ने भी अपने सुझाव दिया।


पालकों के द्वारा भी इस दौरान सुझाव लिया गया। पालकों की ओर से बच्चों के सीखने के लिए गृह कार्य की नियमितता पर बल दिया गया। मोबाइल का उचित उपयोग कैसे करें इस पर भी सुझाव प्राप्त हुई। बैठक में बिंदुवार जानकारी व चर्चा का संचालन सलिहाभांठा के प्रधान पाठक योगेश निर्मलकर ने किया। बैठक में समन्वय महेंद्र सिंह ध्रुव के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राथमिक शाला सलिहाभांठा के प्रधानपाठक योगेश निर्मलकर को गत वर्ष तकनीक का उचित उपयोग कर कौन बनेगा ज्ञानवान प्रतियोगिता जैसे नवाचार के लिए संकुल बनपचरी व पालकों के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



इस बैठक में जनपद सदस्य दामिनी तुलसीराम साहू, बनपचरी से व्याख्याता पूर्णिमा मानिकपुरी, प्रधानपाठक अंजू ध्रुव, शिक्षक प्रेमचंद लोधी, पालकों में शोभाराम कुम्भकार, सलिहाभांठा से शिक्षक रामेश्वर ढीढी, पालक पिरीत राम साहू, भोजराम साहू, घांसु राम दीवान, पंचराम ध्रुव, भुनेश्वर साहू, गुलाब ध्रुव, डाहरु यादव, सुकदेव दीवान, बरेकेल से प्रधानपाठक यतेंद्र देवांगन, पालक मोहन सेन, मोहन कोसरिया, परमानंद बरिहा, बिशम्भर खड़िया, टोपसिंग महिलांग, दर्रीपाली से शिक्षक राजुलाल कुर्रे, पालक चिरको से शिक्षक जितेंद्र साहू, रामेश्वर बंजारे, पालकों में तोरला से शिक्षक रूपेंद्र सेन सहित बड़ी संख्या में पालक, शिक्षाविद उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें