news-details

सांकरा : घर के बाड़ी से अवैध शराब बरामद

सांकरा पुलिस ने 06 अगस्त 2024 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम झगरेनडीह के एक आरोपी के घर से बाड़ी से अवैध शराब बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम झगरेनडीह में एक व्यक्ति अपने मकान बाड़ी में अवैध रुप से हाथ भटठी महुआ शराब ब्रिकी करने वास्ते रखा है, सूचना पर पुलिस ने ग्राम झगरेनडीह आरोपी के मकान बाड़ी में घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया. जहाँ नकूल कुमार कुजूर उपस्थित मिला जिसे पूछताछ करने पर शराब रखना कबुल किया तथा अपने कब्जे में एक नीले रंग की 02 लीटर वाली स्प्राईड बाटल में 01.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब पेश किया. जिसपर पुलिस ने उपरोक्त शराब को जप्त कर मौके पर सीलबंद किया गया एवं आरोपी नकूल कुमार कुजूर का कृत्य अपराध सदर धारा 34(1)क आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया.




अन्य सम्बंधित खबरें