हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सरायपाली में भव्य बाइक रैली का आयोजन
सरायपाली विकासखंड में आज "हर घर तिरंगा" अभियान को प्रोत्साहन देने के लिए एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली अनुविभागीय अधिकारी श्री ओंकारेश्वर सिंह के नेतृत्व में सरायपाली से शुरू होकर विभिन्न ग्रामों से होते हुए ऐतिहासिक शिशुपाल पर्वत तक पहुँची। रैली के दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक रैली का स्वागत किया।
शिशुपाल पर्वत पर पहुँचने के बाद, वहां साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर बिहान मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित एसडीएम ने सभी को "हर घर तिरंगा" अभियान के महत्व और स्वच्छ भारत अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के सामने कचरा पेटी रखें और स्वच्छता को बनाए रखने में सहयोग दें।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और स्वच्छता के महत्व को समझाना था। रैली में शामिल लोगों ने तिरंगा झंडा लहराया और देशभक्ति के गीत गाए। रैली में भाग लेने वालों का उत्साह देखते ही बनता था और इस आयोजन ने सरायपाली के नागरिकों के बीच देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को और अधिक प्रबल किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी ग्राम पंचायतों और स्थानीय नागरिकों का योगदान सराहनीय रहा।
अन्य सम्बंधित खबरें