सिंघोड़ा : कंवरपाली जंगल में 60 लीटर महुआ शराब छोड फरार हुआ आरोपी.
सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कंवरपाली के जंगल मे एक व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब रखा है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँची तो घटनास्थल पर कोई संदेही नही मिला.
पुलिस ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति शराब को छोडकर भाग गया, घटनास्थल से एक नग नीला रंग के 50 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम के अंदर भरी हुई 50 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब एवं 02 नग 05, 05 लीटर क्षमता वाली झिल्ली में भरी हुआ 10 लीटर देशी महुआ शराब कुल लगभग 60 लीटर कीमती 12000 रूपये जप्त किया गया.
मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द थाना सिंघोडा में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी की जा रही है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है।