news-details

पटेवा : पारिवारिक विवाद की मीटिंग के दौरान मारपीट

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ेलाभांठा में पारिवारिक विवाद की मीटिंग के दौरान मारपीट हुई. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.

ग्राम गुड़ेलाभांठा निवासी दुकालू जोगी ने पुलिस को बताया कि वह वृद्ध हो जाने से घर में ही रहता है. 11 अगस्त 2024 को दोपहर करीब 2 बजे उसका बड़ा नाती रविलाल जोगी व उसकी पत्नि माया जोगी दोनों आपस में वाद-विवाद हो रहे थे, जिसे दुकालू व उसकी पत्नि पुनऊतीन जोगी मना किये तो मंझला नाती रामलाल जोगी तुम लोग कौन होते हो मना करने वाले कहते हुए अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से, बांस के डण्डा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए. घटना को घर में बैठने आये गांव के जाना बाई मारकण्डे, पुन्नी बाई कुर्रे देखे सुने हैं.

दुकालू ने उक्त घटना के संबंध में शाम को गांव के सामाजिक लोगों को अपने घर में मीटिंग में बुलाया था. करीबन 07 बजे घर में मीटिंग के दौरान रामलाल जोगी द्वारा मीटिंग में आये सेवक राम कुर्रे को तुम कौन होते हो मेरे घर में मीटिंग करने वाले कहते हुए अश्लील गाली गलौज करते हुए अपने हांथ में रखे बांस के डण्डा से मारपीट किया व जान से मारने की धमकी दिया है व दुकालू की बहू बुग्गल बाई जोगी द्वारा विघाचरण कुर्रे को हांथ मुक्का से मारपीट किया गया है.

वहीं, ग्राम गुड़ेलाभांठा निवासी रामलाल जोगी ने पुलिस को बताया कि 11 अगस्त को दोपहर में घर में उसके दादा दुकालू जोगी के साथ पारिवारिक बातों को लेकर वाद विवाद हुआ था. उक्त वाद-विवाद के संबंध में दुकालू द्वारा शाम को घर में सामाजिक लोगों को मीटिंग में बुलाया गया था.

मीटिंग के दौरान शाम करीबन 07 बजे गांव के सेवक राम कुर्रे, संतराम जोगी, देवनारायण जोगी तिलक कुर्रे सभी एक राय होकर तुम अपने दादा को मारपीट किये हो कहते हुये रामलाल को अश्लील गाली गलौच कर हांथ मुक्का लाल घुसों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिये. बीच बचाव करने आई रामलाल की मां बुग्गल बाई जोगी को भी चारों एक राय होकर अश्लील गाली गलौच कर हांथ मुक्का से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिये.

दोनों ही मामलों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रामलाल जोगी, बुग्गल बाई के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS तथा सेवक राम कुर्रे , संतराम जोगी , देवनारायण जोगी , तिलक कुर्रे के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें