news-details

युक्तियुक्तकारण से छत्तीसगढ़ की शिक्षा हो जाएगी बेपटरी संयुक्त शिक्षक संघ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2 अगस्त 2024 के तिथि में राज्य के शालाओं एवं शिक्षकों के लिए युक्तियुक्तकरण किए जाने का आदेश जारी किया गया है।इस आदेश को देखें तो इसमें ना ही सेटअप का पालन किया गया है और ना ही नई शिक्षा नीति एवं शिक्षा के अधिकार कानून का पालन किया गया है यह सिर्फ स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के दिखावा करने के लिए पूरी तरह मनमानी ढंग से बनाया गया है। छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ ने बताया कि यह युक्तियुक्तकरण छत्तीसगढ़ के शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर देगा और इससे शिक्षक बड़ी संख्या में प्रभावित एवं परेशान होंगे।

संयुक्त शिक्षक संघ इस युक्तियुक्तकरण का कड़ा विरोध करते हुए मांग करता है कि शालाओं में लागू सेटअप के अनुसार समायोजन किया जाए क्योंकि यह नियम और विधान है कम दर्ज वाले शालाओं का एवं एक ही परिसर में संचालित शालाओं का समायोजन से प्रधान पाठक भी बड़ी संख्या में अतिशेष होंगे छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहला मौका होगा जब प्रधान पाठक को अतिशेष बनाया जा रहा है। राजस्व ग्राम की शालाओं को कम दर्ज संख्या का हवाला देकर बंद किया जाना पूरी तरह से अन्याय है क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य की प्राथमिक व्यवस्था प्रत्येक व्यक्ति और ग्राम के लिए किया जाना सरकार का प्राथमिक दायित्व है इससे शिक्षा तो बर्बाद होगा ही शिक्षक प्रभावित और परेशान होंगे।उसके साथ ही शिक्षकों के पदोन्नति का अवसर लगभग समाप्त हो जाएगा क्योंकि यह युक्तियुक्तकरण बड़ी संख्या में पद को समाप्त कर देगा और जो बेरोजगार शिक्षक बनने की राह ताक रहे हैं उनके हाथ भी निराशा ही लगेगा 

किसी भी राज्य के शालाओं में पदस्थापना उसके स्वीकृत सेटअप के अनुसार ही होता है यह छत्तीसगढ़ के शालाओं का सेटअप अलग कहता है और युक्तियुक्तकरण में अलग नियम बनाया गया है इससे छत्तीसगढ़ के शिक्षक काफी हताश, निराश और आक्रोशित हैं। इस प्रकार के युक्तियुक्तकरण का विरोध जताते हुए इसका प्रतिकार करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत महासमुंद जिले में 16 अगस्त 2024 को संघ द्वारा बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ कलेक्टर महोदय महासमुंद के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री ,सचिव स्कूल शिक्षा, संचालक डीपीआई के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा की सभी पदोन्नति व स्थानांतरण को पहले करने के बाद शिक्षा विभाग के सेटअप अनुसार युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की जाए।ज्ञापन कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली लव कुमार पटेल ने अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को अपने हक की लड़ाई के लिए शामिल होकर राज्य सरकार को कड़ा संदेश देने का आह्वान एवं अपील किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें