सरायपाली : शास.प्राथ. शाला अंतर्ला,बिजातीपाली,माधोपाली के छात्र-छात्राओं को कराया गया न्योता भोज
शासकीय प्रथमिक शाला अंतर्ला मे छात्र-छात्राओं के लिए नेवता भोज का आयोजन लोकनाथ राणा के द्वारा 17 अगस्त शनिवार को किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अंतर्ला के सरपंच तेजो सोना, उपसरपंच विजय प्रधान, प्रधान पाठक श्रीकांत एवं शिक्षिका प्रमिला पटेल उपस्थित रहे। बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन वितरण कर बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
प्राथमिक शाला बिजातीपाली में हमारे विद्यालय के भूतपूर्व छात्र प्रशांत सागर ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को न्योता भोज के रूप में स्वल्पाहार सोनपापड़ी,मिक्चर और चाकलेट दिया गया। शाला परिवार की तरफ़ से प्रशांत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और धन्यवाद ज्ञापित किया।
शासकीय प्राथमिक शाला माधोपाली में प्रकाश नायक द्वारा अपने बेटे रुद्र नायक के जन्म दिवस की शुभ अवसर पर बच्चों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोज के रूप में खीर,पुड़ी, जलेबी, केला न्योता भोज में दिया गया। शाला परिवार नायक जी का धन्यवाद देते हुए रूद्र नायक को जन्मदिन की बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित किया।