बजरंगियों ने रक्षा सूत्र बंधवाकर सदैव बहनों की रक्षा करने का लिया संकल्प
कल दिनाँक 18-8-24 को विश्व हिंदू परिषद् के द्वारा सामूहिक़ रूप से रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद् दुर्गा वाहिनी एवम नारी शक्ति की बहनों के द्वारा विहीप बजरंग दल के भाइयों को, नगर पालिका के अधिकारी- कर्मचारियों को, थाना सरायपाली के टी.आई. ,अधिकारी- स्टाफ , सरकारी अस्पताल सरायपाली के सभी अधिकारी एवं स्टाफ को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। और सभी भाइयों ने सभी बहनों से राखी बँधवा कर सदैव उनकी रक्षा करने का एवम सदैव नारी समाज के सम्मान, प्रतिष्ठा दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया। साथ ही टी. आई प्रवीण चौहान ने सभी बहनों का सदैव साथ देने एवम उनके सम्मान के प्रति हमेशा से सजग रहने की बात कही ।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें