news-details

सरायपाली : खेत में धान बुआई की बात पर गाली गलौज

बलौदा क्षेत्र के ग्राम अमलीपदर में खेत में धान बुआई की बात पर गाली गलौज के मामले में सरायपाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.

सरायपाली निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता पिता स्व0 सत्यनारायण गुप्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके सुपुत्र प्रत्युष गुप्ता के नाम से ग्राम अमलीपदर थाना बलौदा में खसरा न. 116/2 रकबा .80 हेक्टेयर कृषि भूमि है. उक्त भूमि पर प्रदीप कुमार गुप्ता धान बोआई के लिये ट्रेक्टर से जुताई करा कर तैयार किया था. 

12 जुलाई को अमलीपदर निवासी धनपति साहू व उसके पुत्र आशीष साहू के द्वारा उक्त खेत की बुआई कर दिया है. साथ में जुताई भी किया है. प्रदीप के मना करनें पर गाली गलौज किया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी धनपति साहू और आशीष साहू के खिलाफ 296-BNS, 329(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें