सिंघोड़ा : मारपीट के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगररक्सा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ग्राम डोंगररक्सा निवासी इंद्रकुमार बरिहा ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को रात करीब 07 बजे वह शशी के घर खाना खाया और सोनु के घर के बाहर बरामदा में सोने गया था. इंद्रकुमार बिस्तर लगाकर सो रहा था तभी गांव का पिन्टु बरिहा आया और इंद्रकुमार के बिस्तर को उठाकर बोला चलो तुम्हारे घर सोएंगे तब इंद्रकुमार अपने बिस्तर को उठाकर पिन्टु के साथ अपने घर गया और घर अंदर परछी में बिस्तर लगाकर इंद्रकुमार और पिन्टु सोये थे. घर के बाहर का दरवाजा जो टिना का है जो बंद कर दिये थे.
तभी रात्रि करीबन 09 बजे गांव का राजेश बरिहा, खगेश्वर बरिहा दोनों इंद्रकुमार के घर के दरवाजा को खोलकर घर अंदर घुसकर इंद्रकुमार को उठाये और अश्लील गाली देते हुए बोले कि तुम पिन्टु को अपने साथ क्यों सुलाये हो हम लोग मुर्गा भात खाने के लिए पिन्टु को ढुंढ रहे है. तब इंद्रकुमार बोला पिन्टु खुद मूझे एक साथ सोएंगे बोलकर मेरे घर आया है मैं पिन्टु को नहीं लाया हूं. इतने में राजेश एवं खगेश्वर दोनो एक राय होकर अश्लील गाली देते हुए जान से खत्म कर देंगे बोलकर अपने-अपने हाथ में रखे डंडा से इंद्रकुमार के साथ मारपीट किये एवं हाथ मुक्का से भी मारपीट किये.
इंद्रकुमार को राजेश और खगेश्वर मारपीट कर रहे थे. तब पिन्टु इंद्रकुमार के घर से भाग गया. मारपीट करने से इंद्रकुमार के सिर, बांया आंख, दोनों गाल, दोनो पैर, दोनो हाथ एवं बदन में चोट आई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी राजेश बरिहा व खगेश्वर बरिहा के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.