LPG Cylinder Hike : कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 38 रुपये की बढ़ोतरी
रायपुर। महंगाई की मार अब आम आदमी के साथ साथ व्यवसाईयों को भी झेलना पड़ेगा, क्योंकि व्यावसायिक सिलेंडरों में ₹38 की बढ़ोतरी इस माह से की गई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में किसी प्रकार का कोई इजाफा नहीं हुआ है।
लगातार महंगाई की मार आम आदमी को झेलनी पड़ रही थी पर अब व्यवसायियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी क्योंकि सरकार ने व्यावसायिक सिलेंडरों में ₹38 की बढ़ोतरी कर दी है। पिछले माह जहां व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमत 1899 रुपये था जो इस महीने से बढ़कर 1937 रुपये हो गया है। तो वहीं दूसरी तरफ बात की जाए घरेलू सिलेंडरों की कीमत में किसी प्रकार का कोई इजाफा नहीं किया गया है। वही इस मामले में गैस संचालक ने यह भी बताया कि अब डिलीवरी बॉय या गैस एजेंसी वालों को गैस डिलीवरी के बाद ग्राहक द्वारा एक ओटीपी भी दी जाएगी। निश्चित तौर पर कीमत बढ़ने से इसका असर बाजार में भी देखने को मिलेगा। व्यावसाई बड़ी कीमत की लागत आम आदमी कि जेब से वसूलेगा। बढ़ते गैस के दामों को लेकर जहां एक और सत्ता पक्ष मौन है तो वहीं विपक्ष भी अपनी अलग विरोध की राजनीति करने में जूटा है। आम आदमी और व्यवसाइयों की सुध किसी को नही है।