छ.ग.मगधा यादव समाज वि.खं.सरायपाली का आवश्यक बैठक खपरीडीह में रखा गया
छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज विकासखंड सरायपाली के तत्वाधान में दिनांक 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को शाखा सभा देवलभाठा के ग्राम खपरीडीह में सामाजिक आवश्यक बैठक रखी गई।जिसमें विकासखंड सरायपाली, शाखा सभा देवलभाठा, शाखा सभा पोडा़गढ एवं शाखा सभा छुईपाली के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं ने नुआखाई मिलन, मेधावी छात्रों एवं समाजसेवी बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नुआखाई मिलन एवं सम्मान समारोह हेतु सुदूर वनांचल यादव बाहुल्य ग्राम बलोदा का चयन किया गया। 15 सितंबर 2024 दिन रविवार को रखने का निर्णय लिया गया। जिसमें मगधा यादव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाना है।जिन्होंने सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
मेधावी छात्रों के अंक सूची एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अपने ग्राम प्रतिनिधियों के माध्यम से अपने-अपने परिक्षेत्र सचिवों के पास में जमा करने का आग्रह किया गया है।बैठक में नुआखाई मिलन एवं सम्मान समारोह में तीनों परिक्षेत्र के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। जिससे मगधा यादव समाज के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में सही दिशा प्राप्त करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा सकता है। उक्त बैठक कर्मठ समाजसेवी शिव प्रसाद सालमा के भवन में रखा गया। इस आवश्यक बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष हीराधर बगर्ती, ब्लॉक सचिव लखपति यादव, शाखा सभा अध्यक्ष देवलभाठा कृष्टो टाणी,सचिव सुरेन्द्र भोई, शाखा सभा अध्यक्ष पोडा़गढ फकीर कठार, सुकलाल यादव,नीलाम्बर भोई, बिहारी नाग,बिमाधर बांक,ओम प्रकाश छत्रपति,विजय यादव,जन्मजय यादव,रामकृष्ण गजपोड़, निरंजन कठार,दुर्वादल दीप,चन्द्रभानु यादव एवं समस्त यादव बंधु उपस्थित थे।