सांकरा : सरपंच पति के खिलाफ बाइक की चाबी, मोबाइल लूटने तथा मारपीट के आरोप में केस दर्ज
सांकरा थाना में ग्राम पंचायत पिपरौद के सरपंच पति के खिलाफ मोटर सायकल की चाबी एवं मोबाइल लूटने तथा मारपीट करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है.
ओमप्रकाश पटेल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह 1 सितम्बर को सुबह करीब 7 बजे मोटर सायकल से अपने खेत जा रहा था. तभी निलाम्बर पटेल (संजय) अपने मोटर सायकल को लाकर ओमप्रकाश के सामने खड़ा हो गया और ओमप्रकाश के मोटर सायकल की चाबी छिन लिया. ओमप्रकाश के मना करने पर ओमप्रकाश के साथ मारपीट करने लगा और उसका मोबाईल भी लूट लिया और कहने लगा कि मेरी पत्नि सुलोचना पटेल के खिलाफ बहूत शिकायत करता है और व्हाट्सएप्प में वायरल करता है चल तेरे को आज पंचायत का हिसाब किताब बताता हूं कहकर ओमप्रकाश के साथ मारपीट करते हूए गांव के नजदीक ले आया. तभी ग्राम लोहरीनडोंगरी के विरेन्द्र भोई, सुशांत चौहान एवं प्रितम नंद ने बीच-बचाव किया. वहां पर महिलाएं भी थी. निलाम्बर पटेल (संजय) की पत्नि सुलोचना पटेल वर्तमान में ग्राम पंचायत पिपरौद की सरपंच है.
पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ओमप्रकाश और दलभंजन पटेल महासमुंद कलेक्टर के पास 12 अप्रैल 2024 को शिकायत किए है. उक्त शिकायत पर 02 जुलाई 2024 को पंचायत के अधिकारी लोग ग्राम पंचायत पिपरौद में जांच करने के लिए आए थे. उस दिन भी ग्रामीणों के समक्ष ओमप्रकाश और दलभंजन पटेल को निलाम्बर पटेल(संजय) ने जान से मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में ग्राम पिपरौद के ग्रामीणों ने 19 जुलाई 2024 को थाना सांकरा में शिकायत किए हैं. ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त् घटना से उसका परिवार भयभीत है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी नीलाम्बर पटेल के खिलाफ 115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.