बसना : अवैध शराब से बिगड़ रहा गाँव का माहौल, थाने पहुंचकर ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग.
बसना थाना क्षेत्र के हाड़ापथरा गांव के ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर गांव में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में किसी भी प्रकार की शराब और नशीले पदार्थ बंद होना चाहिए. शराब की वजह से गांव का माहौल बिगड़ रहा है और रोजाना घरों में झगड़े हो रहे हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध होना चाहिए. गांव में शराब पीने व बेचने वालों को (संदेह के आधार पर) गांव के बैठक में बुलाया गया और आगे से न बेचने की समझाईश दिया गया है. इसके बाद भी यदि कोई शराब बेचते या बनाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाही करने के लिऐ आवेदन थाने में दिया गया है.
अवैध शराब बिक्री के चलते ग्रामीणों के जीवन पर विपरित परिणाम होने की संभावना नकारी नहीं जा सकती है. जिससे पुलिस विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर गांव में अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने वाले शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करें, ऐसी मांग ग्रामीणों ने बसना थाने में सौंपे ज्ञापन में की है.
बसना पुलिस ने कहा कि ''ग्रामीणों ने गांव में शराब से होने वाली परेशानियों को लेकर शिकायत की है. किसी भी प्रकार का कानून ग्रामवासी अपने हाथ में ना लें, पुलिस हर संभव मदद करेगी.
उपरोक्त जानकारी हाड़ापथरा गांव के रूपेंद्र, यादराम , घुराऊ, सबीता, महेंद्र, जोगेश्वर, सुंदरलाल, निराकार, रतन दास, उतरा साव, शिवदास एवं परमेश्वर के साथ साथ बहुत से ग्रामवासियों ने दिया.