news-details

सरायपाली : संकुल केंद्र बहेरापाली के शिक्षकों ने की अनूठी पहल

महासमुंद जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में संचालित बढ़ते कदम के तर्ज पर विकासखंड सरायपाली के विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में तथा संकुल प्राचार्य डोमलाल पालेश्वर एवं संकुल समन्वयक ऋषि प्रधान के सहयोग से संकुल स्त्रोत केंद्र बहेरापाली के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं में मासिक आकलन का आयोजन पीएलसी सदस्य शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है। प्राथमिक विभाग के सक्रिय पीएलसी सदस्यों एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के सक्रिय पीएलसी सदस्यों ने मिलकर प्रश्न पत्र तैयार कर बच्चों का मासिक आकलन प्रारंभ किया है जिसमें बच्चों के बौद्धिक स्तर की जांच की जा रही है।

 

सक्रिय पीएलसी सदस्य शिक्षक अपने विषय विशेषज्ञता के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार कर साझा करते हैं एवं बच्चों का मासिक आकलन लेते हैं जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप एवं सब्जेक्टिव टाइप प्रश्न दिए जा रहे हैं उससे बच्चों के स्तर के जांच के साथ-साथ आवश्यक उपचारात्मक शिक्षण भी किया जा रहा है। उक्त योजना को सफल बनाने में उच्च प्राथमिक के पीएलसी समूह के संयोजक नेमीचंद भोई, सदस्य शिक्षक पंकजनी सेठ,लोमस सिदार, प्रेम बघेल, विभीषण पटेल सोनू राम चंद्रवंशी तथा प्राथमिक विभाग के संयोजक पद्मा पटेल, सदस्य शिक्षक शनीराम सिदार,जयंती गढ़तिया,प्रदीप पटेल,फागूलाल सिदार, गजेंद्र सिंह, अंजना भोई, मांझीलाल यादव, गिरधारी भोई, नोहर सिंह बुडेक, राजकुमार पोर्ते एवं संकुल केंद्र बहेरापाली के शिक्षकों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें