news-details

सरायपाली : आलमारी के लॉकर से सोने-चांदी के जेवर चोरी

सरायपाली के थाना रोड़ स्थित मकान से सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गई. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ललिता गोयल ने पुलिस को बताया कि वह लता थ्रेड हाउस की संचालिका है. ललिता और उसका बेटा रजत गोयल प्रतिदिन दुकान खोलने सुबह 9 बजे जाते हैं. दोपहर में खाना खाने आते हैं एवं रात्रि में 07:30 बजे दुकान बंद कर घर आ जाते हैं.

ललिता ने बताया कि घर के बाहर दरवाजे (चेनल गेट) में ताला लगाकर चाबी को गेट के पास ही पर्दे में छिपाकर रख देते थे. घर में गोदरेज आलमारी के लॉकर में ललिता की पुरानी सोने एवं चांदी के जेवर रखी थी, जिसे समय-समय पर पर्व में पहनती थी.

30 जून 2024 को सुबह गहने को पहनने के लिये ललिता आलमारी के लॉकर को खोली तो देखी लॉकर में रखे उसके सोने के पुराने इस्तेमाली जेवर एक जोडी झुमका मयुर डिजाइन का वजन 4.520 ग्राम कीमती 15,000 रूपये , पुराना सोने का चेन 22 केरेट वजन 25 ग्राम कीमती 39,000 रूपये, एक नग अंगुठी 4.090 ग्राम कीमती 15,000 रूपये , चांदी का सिक्का 20 ग्राम कीमती 1540 रूपये , आधा किलो चांदी का सिल्ली पुरानी कीमती 27,000 रूपये एवं अन्य सोने एवं चांदी के जेवर जुमला कीमती 97540 रूपये नहीं था. कोई अज्ञात चोर ललिता के घर के ताला एवं आलमारी को खोलकर उक्त सामान को चोरी कर ले गया है.|

मामले कि शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें