महासमुंद : ग्राम पंचायत बरोंडाबाजार ने किस काम पर किया कितना खर्च, जानें...
महासमुंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरोंडाबाजार द्वारा 4 जून 2025 से 12 नवंबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 6 लाख 7 हजार 288 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें पंप खरीदी, नल निर्माण सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
4 जून 2025 को भुगतान
ईश्वर साहू को 30618 रुपए मजदूरी भुगतान किया गया.
तिलक साहू को 27216 रुपए मजदूरी भुगतान किया गया.
इसी तारीख को 25500 रूपये प्रमोद एग्रो एजेंसी को भुगतान किया गया.
26160 रुपए प्रमोद एग्रो एजेंसी को भुगतान किया गया.
धरसा मरम्मत के लिए 94400 रूपये साहू ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
4100 रूपये कृष्णा कंप्यूटर को भुगतान किया गया.
5 जून 2025 को भुगतान
पंप खरीदी के लिए 57720 रुपए अमन बोरवेल्स को भुगतान किया गया.
18 जून 2025 को भुगतान
मलमल खरीदी के लिए 39200 प्रेम साहू को भुगतान किया गया.
पाइप फिटिंग के लिए 9485 रुपए हरि कृष्णा साहू को भुगतान किया गया.
20 जून 2025 को भुगतान
नाली निर्माण कार्य के लिए 48194 रूपये दिनेश साहू को भुगतान किया गया.
नाली निर्माण कार्य के लिए 58260 रुपए रोहित कुमार साहू को भुगतान किया गया.
8 जुलाई 2025 को भुगतान
राशि भुगतान 7800 रूपये यादराम साहू को किया गया.
58625 रूपये मलू एजेंसी महासमुंद को भुगतान किया गया.
26 सितंबर 2025 को भुगतान
सामग्री खरीदी के लिए 10260 रुपए साव ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
ईश्वर साहू को 15600 रूपये मजदूरी भुगतान किया गया.
GST TAN एप्लीकेशन के लिए ₹2500 कृष्णा कंप्यूटर को भुगतान किया गया.
13 अक्टूबर 2025 को भुगतान
अन्य कार्यों के लिए 24000 रूपये मनोज कुर्रे को तथा 6300 रूपये हरिकृष्णा साहू को भुगतान किया गया.
ईश्वर साहू को 45850 रुपए मजदूरी भुगतान किया गया.
12 नवंबर 2025 को भुगतान
अन्य कार्यों के लिए ₹10000 सोहनलाल महतो को दिया गया.
अन्य कार्यों के लिए 5500 रूपये सोहनलाल महतो को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.