news-details

बसना : मोटर चोरी की बात को लेकर मारपीट

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा में मोटर चोरी की बात को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई. मामले की शिकायत के बाद आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है.

ग्राम पिरदा निवासी मनोज यादव ने पुलिस को बताया कि बाजार पड़ाव में उसका छोटा सा पान ठेले का दुकान है. 03 सितम्बर 2024 को सबुह मनोज अपने घर से पानठेला खोलने के लिये जा रहा था. शिशु मंदिर के पास पहुंचा था. 

तभी गांव का मन्नू यादव पुराने मोटर चोरी की बात को लेकर अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ में रखे डंडा से दोनों पैर, बायाँ हाथ के कोहनी एवं पीठ मे मारपीट कर चोट पहुंचाया है और वहां से जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दिया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी मन्नू यादव के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें