news-details

छत्तीसगढ़ में होगी झमाझम बारिश...

छत्तीसगढ़ में गुरुवार यानी आज से प्रदेशभर में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं बस्तर संभाग में झमाझम बारिश हो सकती है। हालांकि इस बीच कुछ जगहों पर हल्की माध्यम बारिश हो रही है। बीते दिनों प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ अच्छी बारिश हुई। आज भी झमाझम बारिश के आसार हैं।

छत्तीसगढ़ में आज से मानसूनी तंत्र ऐक्टिव होने की संभावना है। आज गुरुवार से प्रदेशभर में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं बस्तर संभाग में झमाझम बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में इन दिनों कभी बादल छाए हुए हैं, तो कभी धूप है। हालांकि इस बीच कुछ जगहों पर हल्की माध्यम बारिश हो रही है। बीते दिनों प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ अच्छी बारिश हुई। आज भी झमाझम बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में हल्की मध्यम बारिश कि संभावना जताई थी। वहीं प्रदेशभर में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। बीते की दिनों से बारिश थम सी गई थी, जिससे रायपुर समेत अन्य जिलों में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। रायपुर में झमाझम बारिश से वातावरण ठंडा हो गया है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में पांच सितंबर से मानसूनी सिस्टम ऐक्टिव होने की संभावना है, जिससे प्रदेशभर में झमाझम बारिश के आसार हैं। एक चक्रवती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ाने की संभावना है। यही वजह है कि प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है साथ ही बस्तर संभाग के एक-दो जगह पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।  




अन्य सम्बंधित खबरें