शासकीय प्राथमिक शाला केसराटाल में न्योता भोज का आयोजन
सरायपाली विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला केसराटाल में पालक राधिका साहू द्वारा न्योता भोज दिया गया। जिसमें बच्चों को चावल, दाल, सब्ज़ी और जलेबी दिया गया।
इस कार्यक्रम में पालक गण स्कूल के प्रधान पाठक दीपांजली सिदार, सहायक शिक्षक निरंजन मेहेर, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ,रसोईया एवं स्वीपर उपस्थित थे।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें