सरायपाली : रिमजी में प्रथम गुरु माता-पिता सम्मान की नई पहल के साथ न्योता भोज
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी में शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों की नई पहल से छात्रों के माता-पिता को विद्यालय में इस दिन आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात समस्त अभिभावक एवं शिक्षकों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं गुलाल लगाकर पूजा किया गया। इस कार्यक्रम की नई पहल के तहत बच्चों के प्रथम गुरु उनके माता एवं पिता का पूजन अर्चन कर श्रीफल भेंट किया गया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा शिक्षकों का पूजन अर्चन कर भेंट दिया गया। छात्रों द्वारा गुरु शिष्य के परंपरागत संबंधों पर गीत, कविता एवं भाषण दिया गया इस नई पहल से बच्चों के अभिभावक भी गदगद हुए और बच्चे भी उनको अपने बीच पाकर बहुत हर्षित हुए।
पदस्थ शिक्षक डोलामणि चौहान द्वारा इस शु-अवसर पर गजा (मिठाई) सभी छात्रों एवं अभिभावकों को न्योता भोज के रूप में दिया गया एवं प्रधान पाठक ओम प्रकाश साव द्वारा सभी छात्रों एवं अभिभावकों को न्योता भोज के रूप में खीर-पूड़ी खिलाया गया। इस शुभ अवसर पर समस्त पालकों द्वारा समस्त छात्र-छात्रों को बधाई एवं आशीर्वचन दिया गया।