news-details

ब्रेकिंग - कांग्रेस जॉइन करने से पहले विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान, छोड़ी रेलवे की नौकरी, इस्तीफा भेजकर कही ये बात

नई दिल्ली। रेसलिंग को अलविदा कह चुकी विनेश फोगाट अपनी नई पारी के लिए तैयार हैं। विनेश का कांग्रेस में शामिल होना अब तय हो गया है। शुक्रवार को वह आधिकारिक तौर पर पार्टी से जुड़ जाएंगी। अपने राजनीतिक डेब्यू पर कुछ कहने से पहले विनेश फोगाट ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने एक्स पर जानकारी दी की वह रेलवे की अपनी नौकरी छोड़ रही हैं।


विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।’


विनेश फोगाट ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं अपने परिवार के हालात और निजी कारणों के कारण रेलवे में डीसीडी स्पोर्ट्स की ड्यूटी नहीं कर पाऊंगी। इस कारण बिना किसी दबाव के अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं अपील करती हूं कि मेरे इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से सेवाओं से मुक्त कर दिया जाए। मैं अपने नोटिस पीरिड की जगह एक महीने की सैलेरी डीपोजिट करूंगी।’




अन्य सम्बंधित खबरें