सिंघोड़ा : वेयर हाउस से 8 पैकेट धान चोरी
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हारपाली स्थित विजय वेयर हाउस से 8 पैकेट धान चोरी हो गई. मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ग्राम खम्हारपाली निवासी ललित अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह खम्हरपाली में स्थित विजय राईस मिल का संचालन करता है. आरटीओ बेरियर खम्हारपाली के पास में विजय वेयर हाउस के नाम से उसका धान गोदाम स्थित है, जहां पर उसके द्वारा राईस मिल से संबंधित धान को रखा जाता है.
4 सितम्बर 2024 को ललित गोदाम को बंद कर सोने के लिए जैन कॉलोनी सरायपाली में स्थित अपने घर चला गया था. ललित अगले दिन सुबह 05 सितम्बर 2024 को सुबह 9 बजे गोदाम खोलने के लिए मुंशी बचन सिंह एवं अशोक भोई के साथ गोदाम पहुँचकर देखा तो गोदाम के शटर का ताला टूटा हुआ था. चोरी का संदेह होने पर गोदाम अंदर जाकर देखा तो गोदाम के किनारे रखी धान की छल्ली बिखरी हुई थी तथा धान की छल्ली से कुछ बोरी कम होना प्रतित हुआ, गिनती करने पर धान की छल्ली में से 08 पैकेट धान की बोरी नहीं थी. किसी अज्ञात चोर ने गोदाम अंदर रात्रि में घुसकर गोदाम अंदर में रखे 08 पैकेट धान कीमती लगभग 8000 रूपये को चोरी कर ली है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.