सरायपाली : ग्रामीण जनों द्वारा शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक दिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरुओं के सम्मान में गीत, कविता, भाषण प्रस्तुत किया गया।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष जगत राम श्रीवास ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों और शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि नियमित अध्ययन और कठिन परिश्रम से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
इस मौके पर प्रधान पाठक शीला विश्वास द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला गया और सहायक शिक्षक हीरा राम पटेल ने भी शिक्षा के महत्त्व पर बात रखी। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों, माताओं और गणमान्य नागरिकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।