सरायपाली : देश व्यापी साक्षरता सप्ताह एवं स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
शासकीय प्राथमिक शाला तरपोंगी में संकुल प्राचार्य उत्तम साहू एवं संकुल समन्वयक परमानंद निर्मलकर के मार्गदर्शन में देशव्यापी साक्षरता सप्ताह एवं स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ 1 सितंबर को किया गया
देशव्यापी साक्षरता सप्ताह के तहत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर सम्मेलन सेमिनार तथा उल्लास शपथ एवं उल्लास साक्षरता केंद्र का चिन्हांकन किया गया, साथ ही उल्लास हेतु विभिन्न प्रकार की टीएलएम का निर्माण एवं प्रदर्शन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस स्वच्छता शपथ दिवस के रूप में मनाया गया इसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ ली साथी स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे एवं तीसरे दिवस स्वच्छता जागरूकता चौथे एवं पांचवें दिवस सामुदायिक पहुंच छठवें दिवस हरित शाला पहला दिवस सातवें एवं आठवें दिवस स्वच्छता सहभागिता दिवस नवें एवं दसवें दिवस हाथ धुलाई दिवस 11वें दिवस व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस 12 वें दिवस स्वच्छ स्कूल प्रदर्शनी दिवस 13 वें एवं 14 वें स्वच्छता कार्यवाही दिवस एवं 15 वें दिवस स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं कार्यक्रमों के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के संचालन में प्रधान पाठक गायत्री चंद्राकार और सहायक शिक्षक अमित कुमार उइके उपस्थित रहे।