news-details

सिंघोड़ा : वेयर हाउस में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में वेयरहाउस में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से 08 पैकेट धान कीमती 8000 रूपये जप्त किया गया है.

06 सितम्बर 2024 को प्रार्थी ललित अग्रवाल पिता रामेश्वर अग्रवाल उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम खम्हारपाली थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम खम्हारपाली में स्थित विजय वेयरहाउस गोदाम में रखे धान की पैकेटों की छल्ली में से 08 पैकेट को दिनांक 04 सितम्बर के दरमियानी रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 331(1),305(ए) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लीया गया था.

विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति हेम कुमार चौधरी पिता लिंगराज चौधरी उम्र 38 बार निवासी रिमजी थाना सिघोड़ा जिला महासमुंद को पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ किया गया। जो उक्त 08 पैकेट धान की बोरी को चोरी करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से 08 पैकेट धान की बोरी कीमती 8000 रूपये जप्त किया गया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.




अन्य सम्बंधित खबरें