सिंघोड़ा : हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट, मामला दर्ज
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मानपाली में हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
ग्राम मानपाली निवासी पुरूषोत्तम पटेल ने पुलिस को बताया कि 5 सितम्बर को शाम करीब 7 बजे उसका लडका शीशीभुषण पटेल बस्ती तरफ से घर आ रहा था. बरगद पेड के पास भोला नायक, पुरूषोत्तम की नतनीन के बारे में बुरा भला कह रहा था. तब पुरूषोत्तम का लडका उसको बोला कि मेरी लडकी को अपशब्द क्यों बोल रहे हो.
इतने में भोला नायक आवेश में आकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करने लगा, जिससे शीशीभूषण पटेल के दाहिने जांघ पर चोट लगी है एवं शरीर में हाथ मुक्का से मारने पर चोट लगा है. घटना को गांव के राजेंद्र तांडी, लखन तांडी एवं रेशमा पटेल देखे है एवं शीशीभूषण पटेल को उठाकर घर के सामने पहुंचा दिये.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी भोला नायक के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.