सरायपाली : संकुल स्तरीय बैठक संकुल केंद्र बोदा
आज संकुल स्तरीय बैठक शासकीय हायर सेकंडरी मोहदा में संकुल प्राचार्य टी सी पटेल की अध्यक्षता में रखी गई।संकुल समन्वयक अनिल पटेल ने शासन की विभिन्न योजना के बारे में विस्तार से जानकारी संकुल के समस्त प्रधान पाठकों एवम् शिक्षको को दिया।जिसमे नवोदय प्रवेश परीक्षा 2024 में कक्षा 5 के विद्यार्थियों का शत प्रतिशत पंजीयन विद्यार्थियों का करवाते हुए विद्यार्थियों को नवोदय परीक्षा के बारे में जानकारी अवश्य दें।यू डाइस में स्टूडेंट एंट्री यदि दाखिल से भिन्न हो तो लिखित में अवगत कराएं।सभी प्रोफाइल पूर्ण कर फाइनल सबमिट करें।एमडीएम ऑनलाइन एंट्री का स्क्रीनशॉट प्रत्येक दिवस 12 बजे तक सीआरसी ग्रुप में शेयर करेंगे।
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लास केंद्र नियमित संचालित हो । विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का जाति,निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य जारी रखें।कोई भी शिक्षक अध्यापन के दौरान कक्षा में मोबाइल लेकर न जाएं। कोई भी शिक्षक मदिरा पान कर विद्यालय न आए यदि ऐसा कोई करते है तो संस्था प्रमुख तत्काल लिखित में संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक को सूचित करें।
ऑनलाइन अवकाश हेतु पोर्टल में लिखित आवेदन अपलोड करें और उसमे आवश्यकता अनुसार अनुसंशा अवश्य कराएं।अंगना में शिक्षा कार्यक्रम में समय समय पर जानकारी ऑनलाइन मांगी जाति है उसे समय पर पूरा करें।
आगामी 27 सितंबर से त्रैमासिक परीक्षा प्रस्तावित है प्रश्न पत्र पीडीएफ में मिलेगा एवम् उत्तरपुस्तिका स्वयं को तैयार रखना है।शिक्षक डायरी,स्टूडेंट डायरी,मासिक टेस्ट का रिकार्ड अद्यतन रखें।एफएलएन,मुस्कान पुस्तकालय संचालित रखे।मध्यान्ह भोजन मेनू के अनुरूप संचालित हो।
विद्यालय परिसर,शौचालय साफ स्वच्छ हो।विद्यालय अनिवार्य रूप से 9:45 से 4 बजे तक संचालित रहे।एसएमसी समिति की नियमित बैठक एवम् पालकों से संपर्क कर विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। यूथ पार्लियामेंट की तैयारी करने के बात भी कही गई।
उपरोक्त कार्यों को समयानुसार संपादित करने से शिक्षा में गुणवत्ता एवम् विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा।इस बैठक में व्याख्यातगण करुणा साहू,मालीकराम पटेल,होमराज चौधरी,बजरंग यादव शिक्षक रमेश पटेल,सनातन साहू,प्रधान पाठकगण गिरधारी पटेल,लिंगराज देवांगन,दीपक पटेल, कैलाश बंछोर,श्रीमती सुनीता बंजारे,विनय गुप्ता उपस्थित रहे।