news-details

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन सरायपाली ने सौंपा ज्ञापन

प्रांतीय आह्वान पर सरायपाली इकाई के द्वारा आज धरना, रैली के माध्यम से ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। जिसमें 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता,1 जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ता को जीपीएफ में समायोजन , केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता और चार स्तरीय समयमान वेतनमान के लिए मांग रखी गई है।इस धरना प्रदर्शन में सभी संगठनों का साथ मिला जिसमें सभी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारी ने अपना उद्बोधन व विशेष योगदान दिया। इसके साथ ही साथ सभी संगठन के सदस्य की उपस्थित संतोष जनक रही। उक्त आशय की जानकारी फेडरेशन के कोषाध्यक्ष अनिल पटेल ने दी।

इस प्रदर्शन में फेडरेशन के संयोजक चंद्रहास पात्र,सचिव नेहरू चौधरी,शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष किशोर रथ,तृतीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष भोजराज पटेल,सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता राजाराम पटेल,संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव रूपानंद पटेल,शिक्षक महासंघ के उप प्रांत अध्यक्ष जयंत बारीक,शिक्षक संघ के पदाधिकारी जितेंद्र बुडेक, पी के ग्वाल, राजेंद्र भोई,अभिमन्यु संदंगी शिक्षक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत चौधरी,शिक्षक महासंघ के ब्लॉक पदाधिकारी मनोज साहू,किशोर पटेल,लिंगराज देवांगन,अजय आर्य,निर्मल प्रधान,गणेश जांगले,दुर्बादाल दीप, दरस पटेल, नानादऊ पटेल,रमेश पटेल,कार्तिक राम पटेल,पटवारी संघ के अध्यक्ष मंजेश भोई,दीनबंदु सिदार,स्वस्थ विभाग डोलमानी भोई,डोलचंद पटेल,विनय बारीक,विमल सीदर मां महिला शक्ति के रूप में अनिता चौधरी,संजीदा खान, अरुण्डती सोनी,विमला पटेल,सरोज ध्रुव आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें