सरायपाली से शिक्षक ओमप्रकाश साव "छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न" एवं "आदर्श शिक्षक" से हुए सम्मानित
छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान 2024 का आयोजन सरायपाली में रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न अंचलों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया, छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान 2024 में सरायपाली से ओमप्रकाश साव, शिक्षक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी, संकुल सिंघोड़ा, वि.खं. सरायपाली को छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया।
शिक्षक ओमप्रकाश साव द्वारा नवाचारी शिक्षण से शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी में एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह-प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में अब तक सर्वाधिक 70 छात्रों का चयन एवं इंस्पायर अवार्ड मानक में 9 छात्रों का चयन हो चुका है। विगत कुछ दिन पूर्व ही शिक्षक ओमप्रकाश साव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वर्गीय डॉक्टर पद्मा डड़सेना आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में "आदर्श शिक्षक" के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।