news-details

कल एक अक्टूबर से फिर सैलनियों से गुलजार होगा कान्हा नेशनल पार्क

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए कल से एकबार फिर शुरू किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए कान्हा नेशनल पार्क के डारेक्टर एस के सिंह ने बताया कि कल से सीजन शुरू हो रहा है, तो हमें गाइड की तैयारी शुरू करनी पड़ती है, जो अधिक अनुभवभी लोग हैं, पर्यटन के क्षेत्र में उनसे कोर्स कराया जाता है, हम किस तरीके से पर्यटको से व्यवहार करें इस संबंध में जानकारी दी जाती है। वाहनों की चेकिंग की जाती है, चेकिंग होने के बाद इस तीनों गेट मिलाकर इस साल हमने 255 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। सितंबर महीने में बारिश हुई है, उसके कारण रास्ते काफी खराब है जिसका सुधार कार्य शुरू किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें