news-details

महासमुंद : पीछे से आ रही ट्रेक्टर ने बाइक को मारी ठोकर, दो युवकों की मौत.

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम परसट्ठी में एक ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से बाइक से जा रहे दो युवकों की मौत हो गई, जिनकी उम्र महज 17 और 19 वर्ष थी.

पुलिस ने बताया कि 06 सितम्बर 2024  को विष्णु यादव उम्र 17 वर्ष एवं मुकेश ध्रुव उम्र 19 वर्ष मोटर सायकल क्रमांक CG 04 K 4286 से ग्राम बम्हनी से परसट्ठी आ रहे थे, और ग्राम परसट्ठी के बिजली घर सब स्टेशन के पास, उन्हें पीछे से लाल रंग का मैसी ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 HB 3987 का चालक द्वारा तेजी, लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण तरीके से चलाते हुये ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे आई चोंटों के कारण विष्णु यादव एवं मुकेश ध्रुव का मृत्यु हो गया.

मामले में पुलिस ने आरोपी मैसी ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 HB 3987 के चालक का कृत्यु अपराध धारा 106(1) BNS का घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें