सुने मकान से आभूषण एवं मोबाइल की चोरी करने वाला आरोपी महासमुंद पुलिस के गिरफ्त में।
घटना मे चोरी हुई सामग्री शत् प्रतिशत बरामद।
सायबर सेल एवं थाना महासमुंद की संयुक्त कार्यवाही
दिनांक 30/09/24 को थाना कोतवाली महासमुंद मे प्रार्थीया सावित्री देवांगन निवासी रमनटोला महासमुंद रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थीया दिनांक 28.09.2024 के सुबह काम पर गयी थी वापस 11.30 बजे आयी तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के अन्दर जाकर देखने पर आलमारी खुला हुआ था आलमारी में रखा हुआ चार नग सोने का लाकेट (पत्ती)कीमती करीब 15000 रूपये एवं वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 7000=00 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना महासमुंद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l
विवेचना के दौरान घटना स्थल पर जाकर आस पास का cctv फूटेज चेक किया गया जिससे एक संदिग्ध व्यक्ती दिखा, cctv फूटेज के आधार पर संदेहीअंकुश चंद्राकर से पूछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर 4 नग सोने का लाकेट (पत्ती) व वीवो मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राड जप्त किया गया आरोपी अंकुश चंद्राकर पिता अरूण चंद्राकर उम्र 21 वर्ष निवासी रमन टोला महासमुंद को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।