news-details

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे आए सामने

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के अंतिम नतीजे सामने आ गए हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतकर 10 साल के अंतराल के बाद हुए चुनाव में बहुमत हासिल किया है. एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एनसी को 42 सीटें मिली हैं. भाजपा 29 सीटें हासिल कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। इनके अलावा सीपीआईएम को 1 सीट, पीडीपी को 3, जेपीसी को 1, ‘आप’ को 1 और निर्दलीयों को 7 सीटें मिली हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं. इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और मात्र तीन सीटें जीत पाई. जम्मू-कश्मीर पीपुल कॉन्फ्रेंस, सीपीआईएम और AAP के खाते में एक-एक सीट आई है. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है.




अन्य सम्बंधित खबरें