news-details

तुमगाँव : दुर्गा विसर्जन करते समय लडाई झगडा किये हो कहकर मारपीट

तुमगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम जोबा में दुर्गा विसर्जन करते समय लडाई झगडा किये हो कहकर मारपीट के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.

ग्राम जोबा निवासी दुर्गेश धुरी ने पुलिस को बताया की 12 अक्टूबर को शाम करीब 5:30 बजे गांव में दुर्गा विसर्जन कर रहे थे. उसी समय गांव के राजा सतनामी, प्रवीण सतनामी, हरदयाल सतनामी, लेखराम सतनामी आये और अपनी मोटर सायकल को तेज चला रहे थे. गांव के लोगों द्वारा भीड में तेज मोटर सायकल मत चलाओ कहने पर वाद विवाद हुये थे. 

दुर्गा विसर्जन करने के बाद दुर्गेश एवं उसके साथी घर के सामने खडे थे उसी समय राजा सतनामी, प्रवीण सतनामी, हरदयाल सतनामी, लेखराम सतनामी एवं अन्य एक राय होकर लाठी डंडा, लोहे का नकल पंच लेकर आये और तुम लोग दुर्गा विसर्जन करते समय लडाई झगडा किये हो कहकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुए अपने पास रखे लाठी डंडा एवं लोहे का नकल पंच से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये. मारपीट करने से दुर्गेश के सिर, दाहिने हाथ एवं गोपी धुरी के सिर में चोट लगी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने राजा सतनामी, प्रवीण सतनामी, हरदयाल सतनामी, लेखराम सतनामी एवं अन्य 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें