महतारी वंदन योजना की राशि खाते में पहुंची या नहीं ऐसे करें चेक...
25 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त ट्रान्सफर कर दी गई है. योजना की राशि खाते में पहुंची या नहीं यह आप नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार जान सकते हैं.
गौरतलब है की, साय सरकार राज्य की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
भुगतान की स्थिति ऐसे करें चेक -
• सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
• फिर ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा, यहां आपको दिए गए “थ्री लाइन” पर क्लिक करना है।
• क्लिक करने के बाद आपको Menu Bar में कई विकल्प मिलेंगे, यहां आपको दिए गए विकल्प “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” पर क्लिक करना है।
• अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा, इस पेज में कुछ जानकारियों की प्रविष्टि करनी होगी जैसे कि लाभार्थी क्रमांक, मोबाइल नंबर या आधार नंबर इत्यादि।
• अब आगे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके दिए गए विकल्प “सबमिट” पर क्लिक कर देना है।
• इस तरह महतारी वंदन योजना पेमेंट स्टेटस निकल जाएगा, जहां आप हालही में किए गए भुगतान की पूरी स्थिति भी देख सकते हैं।