news-details

महासमुंद : पटाखा फोड़ने की बात को लेकर मारपीट

महासमुंद थाने में पटाखा फोडने की बात को लेकर मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है.

नीलकंठ चौंक प्रकाश विडियो गेम के बाजू महासमुंद निवासी हितेंद्र कुमार सोनी ने पुलिस को बताया की वह 1 नवम्बर को रात करीब 10:30 बजे अपने दोस्त प्रिंस सोनी व वैभव सोनी के साथ राम मंदिर के पीछे कुर्मीपारा महासमुंद में रॉकेट पटाखा फोड रहा था, रॉकेट पटाखा फोडने की बात को लेकर वहीं पास में खडे विजय चंद्राकर पास आकर बोला कि रॉकेट पटाखा को कैसे फोड रहा है रॉकेट मेरे घर तरफ आया है बोलते हुये अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसे मना करने पर वह अपने हाथ में रखे कमर में पहनने वाले बेल्ट की बक्कल की ओर से पीठ, पेट, नाक व आंख में मारकर चोंट पहूंचाया है. इसी बीच वहां पर खडे हितेंद्र के दोस्त प्रिंस सोनी व वैभव सोनी के द्वारा बीच बचाव किया गया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी विजय चंद्राकर के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें