CG : नाबालिग बनी मां, डिलीवरी के बाद बच्चे की मौत, प्रेमी ने शादी का झांसा देकर कई बार बनाया था संबंध, गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग का प्रेम प्रसंग अपने ही पड़ोस में रहने वाले युवक से था। वहीं एक युवक शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा और नाबालिग इस दौरान गर्भवती हो गई। कुछ माह बाद नाबालिग का प्रसव भी हुआ लेकिन कुछ घंटो बाद नवजात बच्चे का निधन भी हो गया। इधर युवती ने जब अपने प्रेमी से विवाह की बात की तो उसने इंकार कर दिया, जिसके बाद नाबालिग ने प्रेमी युवक के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने बलात्कार और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य सम्बंधित खबरें