महासमुंद : विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात
महासमुंद। रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड का प्रसारण हुआ। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपने निवास में भाजपा के नेताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण देखा। इस बार भी प्रधानमंत्री ने अलग-अलग क्षेत्रों व मुद्दों पर चर्चा की।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार की तरह डिजिटल अरेस्ट के संबंध में कहा कि लोगों को समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। यह एक झूठ है, जो लोगों को फंसाने की साजिश है। इससे पहले एपिसोड में उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो को अपनाने की बात कही थी। इसके साथ ही कहा कि 2024 तक एनसीसी में 20 लाख से ज्यादा युवा जुड़े हैं। एनसीसी में लड़कियों की संख्या बढ़कर लगभग 40% हो गई है, जो एक बड़ा बदलाव है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना विकसित करती है। किसी भी आपदा की स्थिति में एनसीसी कैडेट मदद के लिए मौजूद रहते हैं।
इसके अलावा उन्होंने स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के संबंध में कहा कि 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का एक महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। देश में एक लाख नए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे।
वहीं इन सबके अलावा उन्होंने युवाओं के सोशल वर्क पर चर्चा करते हुए बताया कि कुछ युवाओं ने समूह बनाकर विभिन्न मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया है। चेन्नई में 'प्रकृति अरिवगम' के नाम से बच्चों के लिए बनाई गई लाइब्रेरी के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने गुयाना यात्रा, इंडियन डाइसपोरा स्टोरीज, कचरे से कंचन इनीशिएटिव पर भी चर्चा की।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्याम साकरकर, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश साहू, एम आर विश्वनाथन, सुनील पटेल, नामदेव साहू, रामेश्वर पांडे, छबिंद्र पटेल, संतु यादव, भोजराम ध्रुव, गोपी ध्रुव, टीकाराम पटेल, रामदयाल यादव, हरेंद्र साहू, पवन साहू, योगेश पटेल, होरीलाल पटेल, धनेश सिन्हा, तुलस साहू, हेमलाल चंद्राकर, देवेंद्र राय, विश्वनाथ धीवर, तोषण सेन, पोषण निर्मलकर, हनीश बग्गा, दिनेश रुपरेला, भैरव पाल सहित अन्य उपस्थित थें।