बसना : खेत में हत्या के मामले में FIR दर्ज, हंसिया छिनकर किया था वार
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बिटांगीपाली के पास खेत में हत्या के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम भठोरी निवासी महेश पटेल ने पुलिस को बताया कि 27 नवम्बर 2024 को उसके चाचा बरातु पटेल व चाची द्रौपती पटेल खेत में काम करने गये थे. शाम करीब 7:30 बजे तक वे वापस नहीं लौटे तो वे उन्हें ढूढने के लिए ग्राम बिटांगीपाली के पास स्थित उनके खेत की ओर गए. वे लोग कॉलेज रोड तरफ से खेत की ओर घुसे और छत्रपाल पटेल के खेत के पास पहुंचे तो द्रौपती की कराहने की आवाज आयी, जिसे सुनकर पहुंचे तो द्रौपती के गले से खून निकल रहा था. कपड़ा खून से सना था. गला कटा हुआ था. कुछ दूर में खुन से लतपथ बरातु पटेल की लाश पड़ी थी. बरातु के गले का सामने भाग कटा हुआ था.
द्रौपती पटेल से पूछने पर बतायी कि गांव का सुशील उर्फ कान्हा पटेल ऊधारी रकम मांग रहा था, जिसे मना करने पर झगडा करने लगा तथा टंगिया से मारा एवं बरातु के हाथ से हंसिया छीन कर उनके गले को रेत दिया. द्रौपदी जब छुडाने गई तो उसके गले को भी हसिया से रेत दिया. गला रेतने से बरातु पटेल की मौत हो गई.
महेश में घटना की सुचना डायल 112 में कॉल कर दी. जिसके बाद पुलिस वाले आये और द्रौपदी को ईलाज हेतु अस्पताल लेकर गये.
महेश की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सुशील उर्फ कान्हा पटेल के खिलाफ 103(1), 109(1) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है.