news-details

बसना : सरस्वती शिशु मंदिर में अभिभावक सम्मेलन आयोजित

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में दिनांक 01 दिसंबर 2024 दिन रविवार को माध्यमिक विभाग के अभिभावकों का सम्मेलन रखा गया । सर्वप्रथम मां सरस्वती ओम एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया । समिति एवं अभिभावकों का तिलक चंदन से स्वागत किया गया कक्षा नवम की बहन पूनम दीप के द्वारा स्वागत गीत एवं कक्षा पंचम के बहनों द्वारा डंडा नृत्य के माध्यम से पहाड़ा प्रस्तुत किया गया । श्री भोजराज प्रधान ने पालक सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि – पालक, बालक और शिक्षक तीनों के सहयोग से विद्यालय और बच्चे का स्तर मजबूत होता है । बालकों के सर्वांगीण विकास में पालक की अहम भूमिका होती है । विद्यालय में बच्चे 6 घंटे ही रहते हैं बाकि 18 घंटे पालक के संरक्षण में रहते हैं, अतः पालक की जिम्मेदारी बच्चों के विकास में विशेष महत्व रहता है।

परिचर्चा में अभिभावकों से सुझाव आया कि सरस्वती शिशु मंदिर के अध्ययन अध्यापन से हम संतुष्ट हैं क्योंकि यहां बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं । मर्यादा में रहकर माता-पिता का चरण स्पर्श कर ‘’मातृ पितृ देवो भव” को चरितार्थ करते हैं । विद्यालय समिति के अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल ने कहा कि - इस विद्यालय में केवल अध्ययन अध्यापन पर ही ध्यान नहीं दिया जाता बल्कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है । अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति जागरूक रहना चाहिए । यदि हम सभी नागरिक एवं अभिभावक कर्तव्य पर ध्यान देंगे तो हमारे देश का उत्तरोत्तर विकास होगा ।

आज हमारा संयुक्त परिवार टूटने का कारण हमारा भजन, भोजन, भ्रमण में सहभागिता न होना । जिससे हमारे संस्कार और परिवार भी धीरे-धीरे सिमटती जा रही है । इस पर हम सबको मिलकर चिंतन करने की आवश्यकता है । आनंदराम मदनानी ने कहा कि बच्चों के अध्यापन के प्रति पालकों को सावधान रहने पर बच्चे भी अपने पढ़ाई के प्रति सतर्क रहेंगे । कार्यक्रम में रमेश कर, धनेश्वर साहू, सुभाष शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे समस्त आचार्य बंधु भगिनियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा । संचालन कुमारी भानुमति साव ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें