news-details

महासमुंद : मारपीट के मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज

गाली गलौज कर मारपीट करने के आरोप में महासमुंद थाने में केस दर्ज करायी गई है. वार्ड नंबर 11 नयापारा निवासी राहूल यादव ने पुलिस को बताया कि 2 दिसम्बर को शाम करीब 05:30 बजे मछली मार्केट आंगनबाडी के पास उसके दोस्त दादू निर्मलकर के साथ खडे होकर बातचीत कर रहा था. उसी समय बुगलू चौंक का ओम दूबे आया और राहूल को बोला कि तू मेरी बहन के साथ बात करता है कहकर गाली गुप्तार करने लगा, जिसे गाली देने से मना करने पर वह गुस्से में आकर अश्लील गंदी-गंदी गाली देते हुये हाथ मुक्का झापड से तथा जान से मारने की धमकी देते हुये अपने पास में रखे धारदार नुकीली वस्तु से मारपीट किया, जिससे राहूल को चोटे आई है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ओम दूबे के खिलाफ 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें