news-details

कुसमीसरार में स्वास्थ्य टीम के द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया

सरायपाली _ विकासखंड सरायपाली के कुसमीसरार आगनबाड़ी केंद्र (बी) में स्वास्थ्य विभाग व महिला एवम् बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 26 दिसंबर 24 को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया जहां पर कुल 40 बच्चों का जांच किया गया जिसमें से मध्यम कुपोषित 13 एवं गंभीर कुपोषित 08 बच्चे मिले सभी बच्चों को त्वरित उपचार के रुप में मल्टीविटामिन , केल्शियम ,व एंटीबायोटिक का सिरप दिया गया एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी सरायपाली में भर्ती कराने के लिए पालक को सलाह दिया गया इस शिविर में डॉक्टर अनुपा दास , सेक्टर सुपरवाइजर डोलामणी भोई, रुपेश साहु , उमेश डडसेना, सुनीता साव, महिला एवम् बाल विकास सुपरवाइजर अनीता यदु एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सह मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे के द्वारा दिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें