विवाह समारोह में दो दिन पुराना खाना खाने से 4 की मौत
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक गांव में जहरीला भोजन करने से 40 वर्षीय व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी और एक बेटी का इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि परिवार ने किसी विवाह समारोह के दौरान दो दिन पुराना खाना खा लिया था, जिससे उन्हें फ़ूड पॉइजनिंग हो गई। यही कारण है कि इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।
घटनास्थल से खाने के सैंपल भी लिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोगों को जहरीले खाने से बचने की सलाह दी जा रही है।
अन्य सम्बंधित खबरें