त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, 2024-25 : महासमुंद जिले में आरक्षण प्रक्रिया स्थगित
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आरक्षण प्रक्रिया की तिथियों को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी किया है।
पूर्व में जारी आम सूचना के अनुसार महासमुंद जिले के विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में पंच एवं सरपंच पदों के लिए आरक्षण की कार्यवाही 17 दिसंबर 2024 को आयोजित होनी थी। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य और अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया 19 दिसंबर 2024 को तय की गई थी। इस आदेश के बाद महासमुंद जिले सहित अन्य संबंधित विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सभी पदों की आरक्षण प्रक्रिया अब आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी।