news-details

ब्रोकिंग : महासमुंद जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन का बजा बिगुल, आरक्षण कार्यवाही के लिए आम सूचना जारी

महासमुंद। नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के नगर पालिका एवं नगर पंचायत के वार्डो के आरक्षण कार्यवाही हेतु आम सूचना प्रकाशित की गई है।

 महासमुंद जिले में 3 नगर पालिका एवं 3 नगर पंचायत स्थित है । जिसमें नगर पालिका महासमुंद में 30 वार्ड , नगर पालिक बागबाहरा में 15 वॉर्ड, नगर पालिक सरायपाली में 15 वॉर्ड है वही नगर पंचायत तुमगांव में 15 वॉर्ड, नगर पंचायत पिथोरा 15 वॉर्ड , नगर पंचायत बसना में 15 वॉर्ड स्थित है ।




अन्य सम्बंधित खबरें