news-details

महासमुंद : सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने जनादेश परब में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

छत्तीसगढ़ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनादेश परब सुशासन अंतर्गत जनपद पंचायत महासमुन्द तथा उसके अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


इसी क्रम में ग्राम पंचायत पचरी, पथर्री, पासिद, कनेकेरा के अमृत सरोवरों पर ‘एक पेड़ मां के नाम‘ के तहत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसी प्रकार समस्त ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। साफ-सफाई अभियान चलाकर ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। घर-घर कचरा संग्रहण कर गांव को ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन किये जाने का संकल्प लिया गया, ग्रामों के स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, निबंध, ड्राइंग बनाकर स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया। 


प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) एवं जनमन आवास के हितग्राहियों को “विष्णु की पाती“ के माध्यम से मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का संदेश पहुंचाया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के समूह की दीदीयों द्वारा जनपद पंचायत महासमुन्द अंतर्गत पटेवा, झलप, भोरिंग, खैरा कलस्टर पर रंगोली, संकल्प चक्र एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसी कड़ी में विकासखण्ड स्तर पर 16 को जनपद पंचायत महासमुन्द में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुन्द  बी.एस. मंडावी,  रोहिदास पारेश्वर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में रंगोली प्रतियोगिता एवं सामूहिक स्वच्छता संकल्प एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें